गरुड महाविद्यालय शेंदुर्णी में स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन सेमिनार का सफल आयोजन l

215

डॉ. आर. डी. गवारे सर… शेंदुर्णी दि. 04.05.19 शनिवार को अप्पासाहेब र. भा. गरुड महाविद्यालय एवं विवेकानंद प्रेरणा समूह जलगाव के संयुक्त तत्वाधान में ‘मेरा भविष्य,मेरी शिक्षा,मेरा जीवन’ इस विषय पर एकदिवसीय स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन सेमिनार संपन्न हुआ l संस्था के चेअरमन दादासाहब संजय जी गरुड ने अध्यक्षस्थान ग्रहण किया l उन्होंने वाचन कक्ष का महत्व बताते हुए कहा की अधिक से अधिक समय वाचन करने में बिताना चाहिए l प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में मा. संदीप पाटील, मा.सुधीर वाघूलदे, डॉ.एस.एस.पाटील उपस्थित थे l इन्होने स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने के लिए मेहनत, लगन, समय नियोजन करने की सलाह दी l अपने माता -पिता के प्रति श्रद्धा भाव हमें प्रेरणा देता है lहमारी कृति हमें पहचान दिलाती है l
इस कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य डॉ.वासुदेव पाटील जी ने किया.l भूमिका कथन स्पर्धा परीक्षा समन्वयक डॉ. आर. डी. गवारे जी ने किया l मंचसंचालन प्रा. प्रमोद सोनवणे जी ने तो कृतज्ञता ज्ञापन डॉ. दिनेश पाटील जी ने की l