इस साल के आखिर में रिलीज होगी फिल्मे

68

मुंबई –  सलमान खान इस साल के आखिर तक अपनी फिल्म दंबग का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं, इसमें सोनाक्षी सिन्हा रज्जो के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। सोना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। सोनाक्षी ने ब्लैक एंड व्हाइट सेल्फी शेयर करते हुए हिंदी में कैप्शन लिखा- ‘पैकअप’। उनकी इस फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शूटिंग खत्म होने से वो कितनी खुश हैं। उनके लुक की बात करें तो वो स्वेट शर्ट और टाइट बन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

इस साल के आखिर में रिलीज होगी फिल्म – इस साल सोनाक्षी की बैक टू बैक 3 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। खानदानी शफाखाना 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इसका ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है। वहीं अगस्त में ही उनकी एक और बड़ी फिल्म मिशन मंगल रिलीज होने जा रही है। ये भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। ये 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसके बाद साल के आखिर में दंबग 3 रिलीज होगी।