50 से ज्यादा एनसीपी-कांग्रेस विधायक हमारे संपर्क में मंत्री गिरीश महाजन का दावा

92

मुंबई –  कर्नाटक और गोवा में कांग्रेस को करारा झटका लगने के बाद महाराष्ट्र में भी संकट की स्थिति दिख रही है। सूबे में बीजेपी के सीनियर लीडर गिरीश महाजन ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि कम से कम 50 कांग्रेस और एनसीपी विधायक हमारे संपर्क में हैं। जलसंपदा  मंत्री महाजन ने रविवार को कहा कि अगले साल सूबे में चुनाव हैं, उससे पहले 50 विधायक पाला बदलने के लिए हमारे संपर्क में बने हुए हैं।
महाजन ने यह बयान ऐसे वक्त में दिया है, जबकि पिछले कुछ दिनों में शरद पवार की लीडरशिप वाली एनसीपी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। महाजन ने कहा, ‘करीब 50 एनसीपी और कांग्रेस विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। एनसीपी की सीनियर नेता चित्रा वाघ ने बीजेपी से जुड़ने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि एनसीपी में अब कोई भविष्य में नहीं रह गया है। विधायकों का कहना है कि अगले विधानसभा चुनाव तक वह बीजेपी जॉइन करना चाहते हैं। कांग्रेस काफी कमजोर है और आने वाले कुछ सप्ताह में एनसीपी की स्थिति भी कमजोर होती दिख सकती है।’

बता दें कि एनसीपी की मुंबई यूनिट के चीफ रहे सचिन अहीर और पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने पार्टी छोड़ दी है। अहीर शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा एनसीपी के विधायक वैभव पिचाड भी बीजेपी में जाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

हालांकि गिरीश महाजन ने शरद पवार के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार एजेंसियों का इस्तेमाल कर एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है।