18 साल फौज मे देशसेवा -कर्तव्यदक्ष ऑफिसर ,ऑल राउंडर व्यक्तीमत्व विठ्ठल काकडे

2981

 STAR18NEWS विशेष – शेख हमीद  शेंदुर्णी ता.जामनेर , अहमदनगर जिले के धामणगाव की शान पूर्व सैनिक (फौजी ) विठ्ठल मच्छिंद्र काकडे इन्होने भारत की फौज मे 18 साल देशसेवा पुरी की ,सेवानिवृत्ती के बाद जामनेर तहशील मे पुरवठा (रेशनिंग माल) विभाग के पुरवठा निरीक्षक बनके आये ! यहां कुच्छ ही महिनो मे अपने उत्कृष्ठ काम के बल पर कर्तव्य दक्ष पुरवठा निरीक्षक बनके अपनी अलग पहचान बनाने मे कामियाबी हासील की ,फौजी काकडे देशप्रेमी होने के साथ साथ उन्हे अपने काम से लगाव वफादारी जुम्मेदारी का एहसास होने के कारण जामनेर तालुके के कई गोर गरीब लोगो को सहाय्यता करके पुरवठा विभाग  के कारोबार मे सुधार लाने का प्रयास किया है !

इस लिये उनको कर्तव्य दक्ष ऑफिसर का रुतबा देकर ,अभिनंदन किया जा रहा है , फौजी विठ्ठल काकडे इन्होने एक साथ एक बार पहिली कोशिश मे चार स्पर्धा परीक्षा मे top न. हासील करके बाजी जिती ! उसमे से सबसे पहिले जो नतीजा आया तब वह पुरवठा निरीक्षक बने ,उसके तुरंत बाद बचे तीन परीक्षा का नतीजा सामने आया उसमे भी उन्हे top न . मेरीट के मार्क्स मिले ,फौजी काकडे की बुद्धिमत्ता का भी जवाब नही ..उनकी कामियाबी देखते हुये सबने उनकी तारीफ की ,काकडे के दिल मे कुच्छ कर दिखाने का जज्बा होने के वजह से 19 साल की उम्र मे उनकी फौज मे भरती हो गई ! 18 साल 4 महिने फौज मे रहकर देश सेवा की ,वहां से सेवानिवृत्ती लेते ही mpsc द्वारा लिये जानेवाली tax असिस्टंट ,मंत्रालय लिपिक ओर सरल सेवा द्वारा लिये जानेवाली न्याय चिकित्सा , प्रयोग स्कूल ,सायंटीफिक असिस्टंट ,ओर अन्न नागरी विभाग का पुरवठा निरीक्षक ऐसे चार अलग अलग डिपार्टमेंट के स्पर्धा परीक्षा 15 दिन के अंतर से दिये वो 4 परीक्षा मे भी श्री.काकडे को top मेरीट के मार्क्स हासील करके आज के नौ जवानो को प्रेरणा देकर उनका हौसला बढाने के लिये एक आदर्श  मिसाल दुनिया के सामने रखी है !

श्री.काकडे साहब की कामियाबी उन्नती देखते हुये जामनेर तहसील के तहसीलदार श्री.नामदेव टिळेकर साहब ,पंचायत समिती के सहा .गटविकास अधिकारी श्रीकृष्ण इंगळे ,नायब तहसीलदार सुभाष कुंभार ,पुरवठा विभाग के श्री.पवार साहब इनके साथ उनके सभी सरकारी अधिकारी कर्मचारी लोगो ने श्री.काकडे का अभिनंदन किया है ! इस कामियाबी का श्रेय विठ्ठल काकडे ने अपनी माता  पिता ओर पत्नी सौ.उर्मिलाजी को दिया है !

श्री.काकडे जैसे होशियार अच्छे सच्चे कर्तव्य दक्ष ऑफिसर की हर डिपार्टमेंट मे जरुरत है ,उनका जज्बा उत्कृष्ठ कार्य को देखने के बाद प्रेरणा जाग उठती है , श्री.काकडे के सफर को देख कर बहुत कुच्छ सिखने को मिलता है हमे जरुरत है कोशिश करने की अपने भारत देश का हर ऑफिसर श्री.काकडे जैसा सोचेगा उनका अनुकरण करेगा तो देश तरक्की करेगा ओर भ्रष्टाचार अपने आप खतम हो जायेगा !

खास बात विठ्ठल काकडे ने फौज मे काम करते वक्त देशभर मे विभिन्न जागाओ पर विशेष कार्य करके अपने गांव का माता पिता का नाम हमेशा रोशन किया है ! अदमान निकोबार बेट पर जब सुनामी आई थी उस वक्त काकडे ने सुनामी रिलीफ ऑपरेशन मे दिलेर काम किया था उस के लिये उन्हे भारत सरकार की ओर से व्हाईस चीफ ऑफ स्टोफ कामंडेशन डिफेन्स रिसर्च & डेव्हलपमेंट ओर्गेनायजेशन सन्मानपत्र देकर गौरव किया गया था !

श्री.काकडे एक ऑल राउंडर व्यक्तीमत्व है , आज की तारीख मे पुरे महाराष्ट्र मे उच्च शिक्षित एक्स सर्विस वाले है ,bsc केमिष्ट्री ,ma हिष्ट्री ,mba फायनान्स ,कॉम्पुटर ,हार्डवेयर कोर्स ,योगा प्रशिक्षक ,ड्रील प्रशिक्षक ,स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षक ,कबड्डी ,कोमेट्री ,vip menagement जैसे  कई बडे काम उन्होने फौज मे रहकर किये है , फौजी जिंदगी के अनुभव ऐसी कई बाते श्री.काकडे ने star18news को बताई इतना सब कुछ होते हुए भी उन्हें किसी बात का गर्व नहीं है जय हिंद !