लिटील ऑजल्स नर्सरी स्कूल को नंबर वन बनाउगा – डॉ.अशोक बैरागी

97

शेंदुर्णी ता.जामनेर – 15 अगस्त 2019 लिटील ऑजल्स नर्सरी स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस बडे हर्षोल्हास से मनाया गया ,इस अवसर पर ध्वजारोहन पूर्व सैनिक सोपान वाडे ,जेष्ठ नागरिक गोविंदभाई अग्रवाल इनके शुभ हाथो से किया गया .इस वक्त दगडू पाटील ,प्रकाश झवर ,शांतीलाल ललवाणी ,राजू शेठ ,जावा शेठ ,रमेश जैन ,प्रकाश ललवाणी ,डॉ.संभाजी पाटील ,विठ्ठल गरुड ,कलाकार सचिन कुमावत ,गोपीचंद राजपूत ,मुद्द्बीर सर ,अमृत बैरागी ,जनार्धन चौधरी आदी मान्यवर मौजूद थे .ब्रम्हांड भारती बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.अशोक बैरागी, डॉ.सौ.शीतल बैरागी ,सौ.जागृती पाटील ,प्रफुल भाऊ जैन ,अतुल पाटील ,तथा कर्तव्य दक्ष प्रतिष्ठान के दिपक सुरळकर ,कृष्णा पाटील , सुरेश पाटील आदी मान्यवर ने ओर स्कूल के बच्चो ने राष्ट्रगीत के साथ तिरंगा को सलामी दि ,उसके बाद स्कूल के बच्चो ने देशभक्ती पर गित पेश करते हुये नृत्य ,इंग्लिश मे भाषण देकर सबको अवाक किया !

इन नंने मुन्ने बच्चो का आत्मविश्वास साराहनिय था , प्रोग्राम का सूत्रसंचालन स्कूल की टीचर सौ.साखरे मैडम एव सौ.अक्षिता गुजर मैडम ने किया ! ओर प्रास्तविक के साथ अनमोल मार्गदर्शन मे संस्था के अध्यक्ष डॉ.अशोक बैरागी ने कहां की इस स्कूल के बच्चो को अच्छी पढाई के साथ उन्हे ऐसा मजबूत करना है की वह दुनिया मे कही पर भी चले जाये पिछे नही हटेगे ओर आने वाले समय मे यह स्कूल को नंबर वन बनाने का ऐलान किया ! इस बात पर सभी मान्यवर ने डॉ.बैरागी का अभिनंदन किया ! इस वक्त मंच पर उपस्थित मान्यवर प्रकाश झवर ने बच्चो की जमकर तारीफ की ,ओर सौ .माधुरी मैडम ने बच्चो का होसला बढाकर अपने भाषण से सबको मंत्रमुग्ध किया ! अंत मे प्रफुल जैन ने आभार प्रदर्शन करके वंदेमातरम् के साथ प्रोग्राम खतम किया ! स्वतंत्रता दिवस प्रोग्राम का आयोजन स्कूल कमेटी ने बहुत शानदार तरीके से किया था !