100 दिन- देश को अपनी उपलब्धियां गिनाने का फैसला

1480

नई दिल्ली – नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में बड़े-बड़े निर्णयों को लेकर चर्चा में रही है. इस दौरान मुस्लिम समुदाय का ट्रिपल तलाक बिल और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया जाना मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां रही हैं. इसके अलावा किसानों को लेकर भी कई महत्वकांक्षी योजनाओं की घोषणाएं की गई है. इस तरह मोदी सरकार द्वारा कई सराहनीय कार्य किए गए हैं. अब मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार अपने 100 दिन का कार्यकाल पूरा करने जा रही है, इस अवसर पर सरकार ने देश को अपनी उपलब्धियां गिनाने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि 30 मई, 2019 को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए मंत्रिमंडल ने शपथ ली थी. जानकारी आ रही है कि 100 दिन की उपलब्धियों पर आधारित एक बुकलेट जारी की जाएगी, जिसमें सभी मंत्रालयों और विभागों के कामों का ब्यौरा होगा. साथ ही इस उपलक्ष्य में 8 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे. इसलिए PMO द्वारा सभी केंद्रीय मंत्रियों से उनके मंत्रालय और विभागों की 100 दिनों की उपलब्धियों की जानकारी मांगी गई है.

\