शिक्षक दिन – शिवसेना की तरफ से शेंदुर्णी उर्दू स्कूल को साउंड सिस्टम सेट गिफ्ट

116

 

शेंदुर्णी ता.जामनेर – शिक्षक दिवस के अवसर पर शेंदुर्णी के मोहम्मदिया अग्लो उर्दू स्कूल मे । शिवसेना के प्रमुख पदाधिकारियों ने शिक्षकों को सम्मानित किया , मालखेडा ग्राम पंचायत की सदस्य रीना नाइक के हाथ से महिला  टीचर को  सन्मानित किया गया , ओर  मुख्याध्यापक शेख अबरार सर को  शिवसेना शहर प्रमुख संजय सूर्यवंशी द्वारा सम्मानित किया गया। और शिक्षक शरीफ खान सर, शेख नासिर सर, शेख अमिन सर, शाजिद सर, मुश्ताक सर, खान जावेद सर, काजी अ.रहमान सर, आसिफ सर, खान हनान सर ,जरीन मैडम तबस्सुम मैडम , तन्जिम खान सर आदी शिक्षको का सम्मान किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिवसेना ने शेंदुर्णी शहर की ओर से उर्दू स्कूल मे प्रोग्राम का आयोजन किया था .
शिव सेना शेंदुर्णी उपशहर प्रमुख बारकू जाधव ने 6000 मूल्य के ध्वनि तंत्र सेट लेने के लिये के लिए धन उपलब्ध कराया। तुरंत बाद शिवसेना की तरफ से उर्दू स्कूल को म्युझिक सिस्टीम गिफ्ट दिया गया इस वक्त शहर प्रमुख संजय सूर्यवंशी युवा सेना के अध्यक्ष विनोद नाइक, युवा सेना के नगर अधिकारी अजय भोई, वरिष्ठ शिव सैनिक विलास बारी , अशो क बारी, शिदेश्वर पाटिल, राजू पाटिल संतोष माली, रमेश भोसले, ईश्वर गुजर बापूजी, नरेंद्र विसपुते और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष निलम कुमार अग्रवाल , उपाध्यक्ष प्रवीणभाऊ कापुरे स्टार 18 न्यूज़ के शेख हमीद आदी टिचर , बच्चे ,शिवसैनिक ,पत्रकार बडी संख्या मे मौजूद हैं। इस वक्त अबरार सर .शरीफ सर ने शिवसेना ओर पत्रकार के आभार माने !