मेणगाव ग्रा.प.के नये कार्यालय का उद्घाटन ओर लोकार्पण समारोह

125

 शेखर कोली मेणगाव ता.जामनेर ..जलसंपदा मंत्री ना.गिरीश महाजन इनके माध्यम से मेणगाव ग्रा.प.कार्यालय का बाधकाम पुरा हुआ है , दि.18 /९/19 को जामनेर के लोकनियुक्त नगराध्यक्षा सौ.साधनाताई गिरीश महाजन इनके शुभ हाथो से मेणगाव ग्रा.प.के नये कार्यालय का उद्घाटन ओर लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ ,साथ ही मेणगाव मे विभिन्न विकास कामो का उद्घाटन ओर लोकार्पण मान्यवर के हाथो किया गया ! इस अवसर पर जिल्हा प.जलगाव के महिला एव बाल कल्याण बाधकाम समिती के सौ.रजनी ताई चव्हाण ,बीजेपी के जेष्ठ नेते जे.के.चव्हाण ,युवा नेते यशवंत भाऊ पाटील ,बीजेपी ता.अध्यक्ष चंद्रकांत बाविस्कर ,उपाध्यक्ष श्रावण पाटील ,मोराड के सरपंच प्रकाश राठोड ,मालखेडा के सरपंच इंद्रजीत पवार ,जंगीपूरा के मा.सरपंच अजय राजपूत ,आदी मान्यवर उपस्थित थे ! इस वक्त मेणगाव ग्रा.प.के सरपंच बालू धुमाल ,उप सरपंच अविनाश कोली ,ग्रा.प.सदस्य , सदस्या सौ.शैला भास्कर पाटील ,अनंताबाई धुमाल ,शकीला बी अफसर बेग ,ग्रामसेवक गोविंद काले ,ईश्वर कोली ,अशोक पाटील ,इन्होने ग्रा.प.की तरफ से सभी मान्यवर का सन्मान किया ,
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन आभार अस्वार सर ने किया , समारोह मे गाव के लोग बडी संख्या मे मौजूद थे !