नासिक : गुजरात महाराष्ट्र का छोटा भाई, मैं वहां से ही आया हूं – पीएम ने कहा

80

नासिक – महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंके जाने से पहले नासिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रैली को संबोधित किया. इसके साथ ही पीएम मोदी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज कर दिया. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मराठी भाषा में की. रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज छत्रपति शिवाजी के वंशज ने मुझे छत्र पहनाया है, जो मेरे लिए बड़ी बात है. पीएम बोले कि अप्रैल में जब लोकसभा चुनाव चरम पर थे, तब मैं यहां सभा करने आया था. तब यहां की रैली ने भाजपा की लहर को आंधी में बदल दिया था, ये रैली उससे भी बड़ी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र को जिस तरह आगे बढ़ना चाहिए था, वैसा विकास नहीं हो पाया था.

महाराष्ट्र में पांच साल सरकार चला देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की सेवा की, लेकिन अच्छा होता कि यहां पहले की सरकारें भी लंबे समय तक चली होतीं. पीएम ने कहा कि गुजरात महाराष्ट्र का छोटा भाई, मैं वहां से ही आया हूं. पीएम मोदी ने महाजनादेश यात्रा का समापन भी किया. इस यात्रा को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुरू किया था. रैली से पहले सीएम फडणवीस ने कहा कि महाजनादेश यात्रा शुक्रवार को खत्म हो रही है और महाविजय यात्रा शुरू हो रही है. बता दें कि महाराष्ट्र सीएम फडणवीस की महाजनादेश यात्रा के दो चरण खत्म हो चुके हैं. तीसरे चरण की यात्रा का आखिरी दिन आज है. पीएम मोदी 12 दिनों के अंदर दूसरी बार महाराष्ट्र में हैं. इससे पहले 7 सितंबर को पीएम मोदी ने मुंबई और औरंगाबाद का दौरा किया था.