श्रीमती नलिनी विश्वासराव गरुड का निधन

122

जलगाव – जलगांव के श्रीमती नलिनी विश्वासराव गरुड (रा. शेंदुर्णी ) उमर 92 साल इनका बुडापे के कारण 27 सितंबर, शुक्रवार की शाम 7 बजे निधन हो गया है , उनकी अंतिम यात्रा 28 सितंबर शनिवार को दोपहर 2 बजे प्लॉट न.49 हनुमान मंदिर के पिछे जलगाव उनके घर से निकलेगी , वैकुंठ धाम नेरी नाका में अंतिम संस्कार होगा , उनके पिछे 2 लडके ,३ लडकीया , बहु ,दामाद ,नातू ऐसा परिवार है ,दुध फेडरेशन के रिटायर कर्मचारी अनिल गरुड ओर नूतन मराठा के सेवानिवृत्त प्रा.सुनिल गरुड की वह माताजी  है !