संपादक डॉ.निलम कुमार अग्रवाल शेंदुर्णी ता.जामनेर -शेंदुर्णी के अग्रवाल समुदाय की ओर से श्री. महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया। सभी उम्र के महिलाओं और पुरुषों ने बडचढकर हिस्सा लिया जयंती की सुबह, अग्रसेन चौक मार्ग पर फलक को पुष्पांजलि अर्पित की गई। धर्मेंद्र अग्रवाल के आवास पर धर्मेंद्र अग्रवाल ने महाराज की तस्वीर की पूजा की। रथ पर अग्रसेन महाराज की मूर्ती सजाके पुरे शहर मे शोभायात्रा निकाली गई। पारस मंगल कार्यालय मे बैठक की अध्यक्षता डी .के .अग्रवाल सर ने की। प्रोग्राम का सूत्रसंचालन अतुल जागीरदार ने किया ।
इस प्रोग्राम के लिये खास महेमान उप नगराध्यक्षा चंदाबाई गोविंद अग्रवाल ,राजमल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल ,कैलास अग्रवाल, विजय अग्रवाल आदी मौजूद थे इस वक्त मान्यवर के हाथ से स्पर्धा मे जितने वालो को इनाम दिये गये ,डि.के. अग्रवाल , सुनील अग्रवाल इन्होने अग्रसेन महाराज के बारे जानकारी बताई प्रोग्राम की सफलता के लिये समाज के अध्यक्ष,अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष डी.के. अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष हेमा निलेश अग्रवाल ।ओर कार्यकर्ता ओ ने कडी मेहनत की !