अल्पसंख्यांक सेवा संगठन की ओर से डॉक्टर लोगो का सन्मान

58

जावेद शेख पाचोरा – अल्पसंख्यांक सेवा संगठन की ओर से दिवाली के मौके पर उत्कृष्ट रुग्णसेवा के साथ ही  गरीब लोगों का मुफ्त में और बहुत कम खर्च में इलाज करने वाले डॉक्टर लोगो का जलगाव मे सन्मान किया गया । इस काम मे  डॉ. मनोज ठोके ,डॉक्टर सचिन सरोदे, डॉ. चेतन चौधरी, आरोग्यदूत मन्सूर बाबा सोशल वर्कर ग्रुपचे राहत सय्यद आदी मान्यवर का सन्मान किया गया , इस वक्त अल्पसंख्यांक सेवा संघ के महिला जिल्हाध्यक्ष आयशा ताई मन्यार, जिल्हा संघटक राहत अली सय्यद, तालुका अध्यक्ष गुलाम भाऊ मिर्झा, सचिव अयुबअली सय्यद ,पाचोरा के  तालुकाध्यक्ष जावेद भाई , कासोदा शहराध्यक्ष समसुद्दिन शेख आदी उपस्थित थे !