भारी बारिश के चलते शेंदुर्णी अजिंठा रस्ते की हालत खराब

1442

 

star18news विशेष संपादक डॉ. नीलम कुमार अग्रवाल शेंदुर्णी तालुका जामनेर ..

शेंदुर्णी से सोयगाव अजिंठा जानेवाला रास्ता राज्य महामार्ग है ! रास्ता खानदेश और मराठवाडी को एक साथ जोडनेवाला  रस्ता कहा जाता है ! इस रास्ते से सोयगाव से आने वाले स्कूल के बच्चे ,मार्केट मे आने वाले ग्राहक और व्यापारी लोक इस रस्ते से आवाजाही करते है ! शेंदुर्णी  गाव प्रतिपंढरपूर और धार्मिक पर्यटन तीर्थक्षेत्र होने की वजह से मराठवाडा के  श्रद्धालू की भीड इसी रस्ते से आती है ,

लेकिन कुछ दिनो से एकसरकी चलती बारिश की वजह से रस्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है शेंदुर्णी गाव से बाहर निकलते वक्त मोहम्मदिया स्कूल है वहा पर सारी इलाके के बच्चे पढने आते है लेकिन वहा पर जानेवाला रस्ता सोयगाव की और जानेवाला रस्ता खराब हो जाने की वजह से उस मे पानी जमा हुआ हैउस तरफ जाने वाले स्कूल के बच्चे और कॉलनी मे रहने वाले लोगो पर  चलते वक्त गाडिया पाणी उडा देती है ईसी  वजसे बहुत बार झगडा होता है और छोटे-मोठे एक्सीडेंट भी हो रहे है इस बात पर कोई ध्यान नही दे रहा है ,

यह रास्ता सार्वजनिक बांधकाम उपविभाग जामनेर के अंतर्गत राज्य महामार्ग आता है !  यह रास्ता  समस्या  से लेकर भरा हुआ है . लेकिन कोई भी लोकप्रतिनिधी संबंधित अधिकारी यह बात नजर अंदाज कर रहे है ऐसा गाडिया चलाने वाले ड्रायव्हर लोगोने इस मौके पर कहा रास्ता जल से जल बनवाया जाये उसकी उचाई बढाई जाये ऐसी मांग हो रही है !