- दिनेश चौधरी, लोहारा.Star18 News :– लोहारा तहसिल पाचोरा (जलगाव) के डॉ. जे. जी. पंडीत माध्यमिक विद्यालय तथा शेंदुर्णी के आचार्य गजाननराव गरुड महाविद्यालय के माजी विद्यार्थी, समाजसेवक, समाजगौरव, समाजभुषण ,खान्देशभुषण, समाजसाथी ,समाजमिञ ,पुणा में राज्यस्तरीय गुणवंत शिक्षक पुरस्कार से सन्मानित और मुंबई विभाग के तक्षशिला विद्यालय तथा महाविद्यालय के सहशिक्षक अर्जुन रामचंद्र भोई को महाराष्ट्र राज्य की उपराजधानी अर्थात नागपुर शहर में एक डिसेंबर को भोईगौरव पुरस्कार से सन्मानित किया गया। अर्जुन भोईने आजतक शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्र में समाजसेवा तथा समाज प्रबोधनात्मक कामगिरी की है। नागपुर सें प्रसिद्ध होनेवाले महाराष्ट्र राज्य में संपूर्ण भोईसमाज के घराेघरों में पोहुचा हुआ सामाजिक मासिक अर्थात भोईगौरवने अर्जुन भोई के आजतक के कार्य को सन्मानित किया। आजतक अर्जुन भोई को विविध स्थानों पर सन्मानित किया गया है। लोहारा, शेंदुर्णी ,मुंबई विभाग के विद्यालय तथा महाविद्यालयाें का सिक्का उन्होंने विविध स्थानों पर दिखाया है। उन्ही में दिल्ली, चेन्नई, जयपुर ,अजमेर, शिवपुरी, झाँसी ,हैद्राबाद ,पणजी, अहमदाबाद ,मुंबई, पुणे ,लातुर, धुळे ,भिवंडी ,जळगांव ,बीड, अमरावती ,शिर्डी आदि स्थानों का समावेश है। उन्ही मे से एक एक डिसेंबर को नागपुर मे लोहारा मातृभूमि के कार्य को सन्मानित किया गया। गाव परिसर के लोहारा स्थित डॉ. जे .जी .पंडीत माध्यमिक विद्यालयातील और शेंदुर्णी स्थित आचार्य गजाननराव गरुड महाविद्यालय के वह माजी विद्यार्थी है। लोहारा शेंदुर्णी परिसर के समस्त नगर वाशियों का आशीर्वाद ही उनको मिल रहा है। उन्ही मे उन्होंने कलमसरा, सोयगाव, पहुर, पालधी, तोंडापुर, टाकरखेडा ,सिंगाईत, नेरी, जामनेर ,वरखेडी ,, पाचोरा जलगांव आदि स्थानों का भी समावेश किया।