CAB में नहीं है जिक्र लेकिन बंद नहीं होंगे मुस्लिमों को नागरिकता देने के रास्ते : अमित शाह

57

BREAKING NEWS – नागरिकता संशोधन विधेयक के धार्मिक आधार पर होने की वजह से विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. अहमदिया मुसलमानों को नागरिकता देने के सवाल पर अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने मुसलमानों को भी नागरिकता दी है.

नागरिकता संशोधन विधेयक के धार्मिक आधार पर होने की वजह से विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. अहमदिया मुसलमानों को नागरिकता देने के सवाल पर अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने मुसलमानों को भी नागरिकता दी है. इससे पहले एक प्रश्न के जवाब में गृह मंत्रालय ने जवाब दिया था कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान 566 मुसलमानों को नागरिकता दी गई है.

नागरिकता विधेयक पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भले ही नागरिकता संशोधन विधेयक पर मुसलमानों को नागरिकता देने का जिक्र नहीं है लेकिन मुस्लिमों को नागरिकता देने का रास्ता बंद नहीं होगा. अमित शाह ने कहा कि जो मुस्लिम नागरिकता के लिए आवेदन देंगे, उनकी नागरिकता पर विचार किया जाएगा.