मच्छिंद्र पाटील और उनकी पत्नी सौ उज्वला पाटील खान्देश गौरव पुरस्कार से सम्मानित

61

जावेद शेख जिला प्रतिनिधि – जळगाव जिल्हा के कासोदा शहर में जिल्हा परिषद अध्यक्ष उज्वला ताई पाटील इनका  दैनिक लोकमत वर्धापन दिन के मौके पर आरोग्य सेवा मे उत्कृष्ट आरोग्य सेवा मे उल्लेखनीय कामगिरी के लिये मच्छिंद्र रतन पाटील और उनकी पत्नी सौ उज्वला पाटील इनको खान्देश गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया किस बिना पर उनका सत्कार कासोदा की प्रहार क्रांती आंदोलन व प्रहार जनशक्ती पक्ष के संयुक्त विद्यमाने सत्कार किया गया तालुकाध्यक्ष योगेश चौधरी उनका सत्कार किया सूत्रसंचालन लोहार गुरुजी ने किया अध्यक्षीय भाषण मे भारतीय पत्रकार महासंघ के एरंडोल तालुका अध्यक्ष नूरुद्दीन मुल्लाजी ने कहा कि विकलांगो को उनके अपंगत्व कि टक्केवारी पर शासकीय अनुदान मिलता है उन्हे सरसकट प्रतिमा एक हजार रुपये अनुदान मिले एक आंख के अंधत्व पर सिव्हिल सर्जन सर्टिफिकेट नही देते उन्हे सर्टीफिकीट मिलना चाहिये और उनकी समस्या पर रोशनी डाली कासोदा मे विकलांग बंदुओ का शिबिर लिया जाये उज्वला पाटीलने शिबिर का आयोजन करे और अपंगत्व सर्टीफिकीट दिलायए विकलांग संघटना मजबूत करने की आव्हान किया इस कार्यक्रम इस कार्यक्रम रमेश म रसाळ पत्रकार राहुल शिंपी राम ठाकूर सुनील पाटील पी एन पाटील सुधाकर पाटील रवी समशेर रौफ शेख तारण मिस्त्री रशीद भाई रहे उपस्थित.