star18news जावेद शेख पाचोरा जिला प्रतिनिधी – भडगाव के रहिवासी सलमान शेख ने औरंगाबाद मे हुई स्पर्धा मे हिस्सा लिया आशिया खंड के 170 बॉडी बिल्डर हर देश के बॉडी बिल्डर ने इंडिया की ओर से सलमान शेख हिस्सा लिया था स्पर्धा उनका चौथा नंबर आया था इस दिना पर सत्कार समारंभ कासोदा की रॉयल जिम की ओर से किया कार्यक्रमाचे अध्यक्ष मौलाना आझाद विचार मंच जिल्हा संघटक नूरुद्दीन मुल्लाजी रहे कार्यक्रम का प्रस्ताविक शाहिद शेख ने किया और सूत्रसंचालन शेख मुजाहिद ने किया रॉयल जिम के ऑनर बिल्डर अतीक शेख ने किया ऑलिम्पिक चॅम्पियन सलमान शेख नवजवान दोस्तो से गुटका शराब दारू सिगारेट और मोबाईल का झियादा इस्तमाल ना करने की सल्ला हदी और रात मे जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने और अपने खान-पान पर भी ध्यान दे ज्यादा से ज्यादा जिम मे मेहनत करे यही समय है कुछ करने का कुछ बनाने का वक्त निकालने के बाद कुछ नही हो सकता,
ऐसी रायचे नवाजा नूरुद्दीन मुल्लाजी ने अपनी अध्यक्ष भाषण मे कहा की तालीम के साथ नवजवान नोने अपने शारीरिक काभी खयाल रखे तंदुरुस्ती हजार नियामत है ताकदवार का मतलब किसी कमजोर पर दबाव लाना नही बल्कि उसकी मदत करना है जो इंसान झुकता है वही महान बनता है मेरा मतलब सबके सामने झुकना नही हायहैं झुकना जरूर लेकिन सिर्फ उनके सामने जिंके दील मे आपको झुकता देखने की जिद नाहो इसी तरह मानव अधिकार के जिल्हाध्यक्ष प्रमोद पाटील चीलाने कर और एपीआय रवी जाधव नेभी अपने भाषण मे नवजवान नको आनेवाले जिंदगीमे किस तरह से जिये इस पर इझाहरे ख्याल पेश किया इस कार्यक्रम प्रमुख मेहमान निसार शेख मुजफ्फर अली निलेश अग्रवाल अजहर बिल्डर भडगाव हाजी हमिद अली पोलीस कॉन्स्टेबल शरद राजपूत रहे उपस्थित कार्यक्रम को यशस्वी करने के लिए मुशर्रफ पठाण नूर बिल्डर कौसर बिल्डर सलमान बिल्डर आदिने ने महेनत की !