फत्तेपूर शिवार मे शराब के अड्डे पर पहूर पोलीस की रेड

76

star18news फत्तेपूर ता.जामनेर – पहूर पोलीस स्टेशन क्षेत्र के फत्तेपूर औट पोस्ट की हद मे फत्तेपूर शिवार के जंगल मे नदी के कट पर चार अलग अलग जगाओ पर पत्रा ओर प्लास्टिक के ड्रम मे शराब बनाने का कच्चा रसायन 3000 लिटर जिसकी किमत 75000 रुपये होती है आज ता.31/12/19 के दिन पहूर पोलीस थाने के कर्तव्य दक्ष सिंघम पोलीस ऑफिसर राकेश सिह परदेशी ने पोलीस स्टाफ के साथ रेड की ओर शराब का रसायन शराब के अड्डे के साथ जला डाला , आरोपी 1) विनोद हरसिंग पारधी 2) सुनील पांडुरंग पारधी 3) विजय पांडुरंग पारधी ,
4) नबाज जलाल तडवी सभी रा.फत्तेपुर चारो आरोपी पोलीस को देख कर भागने मे कामियाब हो गये उनके खिलाफ पहूर पो.थाने मे शिकायत दर्ज करके आगे की कारवाही की गई ऐसी जानकारी पोलीस ने दि है !