star18news मुंबई – राष्ट्रवादी कांग्रेस के सीनियर नेता अनिल गोटे ने पूर्व के फडणवीस सरकार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षो में फडणवीस सरकार ने महाराष्ट्र को बर्बाद कर दिया। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस पर हज़ारों करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी कहा की देश की आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार देवेंद्र फडणवीस की रही हैं. धुले शहर के भाजपा के पूर्व विधायक अनिल गोटे ने दिसंबर महीने में शरद पवार की मौजूदगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया था. मनपा चुनाव के समय से गोटे पार्टी में रहते हुए भाजपा के खिलाफ आक्रामक नज़र आते रहे है।
राष्ट्रवादी में आने के बाद गोटे ने पूर्व के फडणवीस सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार ने पांच साल में महाराष्ट्र को बर्बाद कर दिया। मैं बेहद जिम्मेदारी से यह बयान दे रह हूं. मैं इसके सबूत दे सकता हूं. मैं बगैर डाक्यूमेंट्स के कुछ नहीं बोलता हूं. देवेंद्र फडणवीस ने हज़ारों करोड़ का घोटाला किया है. शिवस्मारक के काम में इतनी गड़बड़ी है कि शिवाजी महाराज को भी नहीं छोड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस जैसा भ्रष्ट आदमी का चल रहा है तो क्या बोलना? कुछ बताने की जरुरत नहीं है. हर गांव में क्या घोटाला हुआ इसकी सूचि है मेरे पास. उन्होंने कहा कि आम लोगों का देवेंद्र फडणवीस से भरोसा उठ गया है. इससे तंग आकर ही मैंने इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा कि पार्टी इस लिए छोड़ दी क्योंकि फडणवीस ने अपने वादे का पालन नहीं किया।मैंने उनसे दिल से प्रेम किया था लेकिन पता चला की सारे गुंडे और बदमाश उनके साथी है.