star18news वाकोद ता.जामनेर – पहूर पोलीस थाने क्षेत्र मे वाकोद के नाले मे झाड के अंदर दो अलग अलग जगाह पर गावठी शराब के अड्डे चल रहे थे , इस बात कि दि.23:01:2020 को खबर पोलीस को मिलतेही पहूर पो.थाने के कर्तव्य दक्ष API. राकेशसिंग परदेशी PSI. किरण बर्गे ने अपनी टीम के साथ शराब अड्डे पर रेड की , जगह पे शराब बनाने का कच्चा कच्चे रसायन 1060 लिटर जिसकी किमत 25000 रु.होती है उसे जगह पर हि जला डाला ओर 1.संतोष जगन भिल 2. हिरामण सोनवणे दोनो रा.वाकोद इनके खिलाफ FIR दर्ज करके आगे कि कारवाही कि गई है इस मिशन मे पोकॉ 1658 परदेशी, पोकॉ 105 राठोड भी परदेशी साहब के साथ थे ! स्टार एटीन न्यूज को परदेशी साहब ने बताया कि शराब से परिवार बरबाद होते है , मै जब तक पहूर पोलीस थाने का इन्चार्ज हु तब तक मेरे इलाके मे शराब चलने नही दुगा !