भारतीय सैनिक अन्सार पटवे का पाचोरा मे सन्मान ओर रेली

54

जावीद शेख पाचोरा जि.जलगाव – 2 फरवरी :  पाचोरा शहर में भारतीय सैनिक अन्सार पटवे ने 24 साल फौज मे देशसेवा की इसलिये पाचोरा शहर में उनका दोस्त परिवार ने पाचोरा शहर की तरफ से उनका नागरी सत्कार सन्मान किया गया , ओर उनकी पाचोरा शहर में बडी धूम धाम से रेलवे स्टेशन से लेकर ,शिवाजी चौक ,देशमुवाडी, आठवडा बाजार , और संभाजीनगर मे से रैली निकाली गई ,इस रेली मे सभी  समाज के लोग और कार्यकर्ता पदाधिकारी सोशल वर्कर मौजूद थे, सैनिक हवलदार सैयद अन्सार पटवे आसाम मे ड्यूटी पर थे ,अभी वह रिटायर हो चुके है , पाचोरा के प्रोग्राम मे इन्होंने सबको मान सम्मान दिया !