विधायक अब्दुल सत्तार का एक समर्थक विधान परिषद के मैदान में

1331

कांग्रेस के सामने मुश्किलें बढ़ीं

औरंगाबाद:-  शिवराज बहुजन पार्टी के खास नेता नंदकिशोर सहारे ने 30 जुलै को  विधान परिषद के लिए नामांकन दाखिल किया।  विधायक अब्दुल सत्तार के कट्टर समर्थक नंदकिशोर सहारे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सहारे का एक संक्षिप्त परिचय, नंदकिशोर सहारे सिल्लोड नगरपरिषद कांग्रेस के गट नेता हैं और कृषि उत्पन्न  बाजार समिति के उपाध्यक्ष हैं। उन्हे विधायक अब्दुल सत्तार का वफादार माना जाता है। star18news को  उन्होंने कहा कि मैंने  औरंगाबाद-जालना विधान परिषद के लिए एक स्वतंत्र नामांकन दाखिल किया है। चुनाव के आंकड़े जोड़ने की कोशिश की जा रही है। वरिष्ठ नेता बाबूराव कुलकर्णी ने एक अर्जी दाखिल की है लेकिन कांग्रेस को अब तक एबी फॉर्म नहीं मिला है। शिवसेना-भाजपा के उम्मीदवार अंबादास दानवे ने 1 ऑ. को सबेरे क्रांति चौक से छत्रपति शिवाजी महाराज को अभिवादन करके नामांकन दाखील किया । ऐसी जानकारी  मिली है। हर्षवर्धन जाधव और विधायक अब्दुल सत्तार विधान परिषद के चुनाव परिणामों में दिखाई देते हैं। यह चुनाव शिवसेना, भाजपा, कांग्रेस और राकांपा के प्रमुख नेताओं के लिए एक प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है। अपक्ष नगरसेवक अपने अपने हिसाब से कोशिश मे लगे है ऐसा कहा जा रहा है !