जावेद शेख पाचोरा – मौजे भातखेडा ता.एरंडोल एकलव्य युवा संघ की शाखा का उद्घाटन मा.नामदार ढवळे के आदेश से एकलव्य युवा संगठन के जिला अध्यक्ष सुधाकर वाघ ने किया। बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। रविंद्र सोनवणे को जिलाध्यक्ष भी चुना गया था। यह बताया गया कि आदिवासी भील समुदाय के युवाओं को हर गाव मे एकलव्य युवा शाखा शुरू करनी चाहिए और संगठन में शामिल होना चाहिए और शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ना चाहिए और घरेलू प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, आदि का वितरण के बारे मे जानकारी दि !