शेंदुर्णी ता. जामनेर के ग.भा. रेशमाबाई देविदास भारूडे (उमर – 96 ) इनका बुढ़ापे के कारण दि 26 शाम को 6:30 बजे दु :खद निधन हो गया है उनकी अंतयात्रा दि 27 /9/19 शुक्रवार shendurniनगरपंचायत के पासवाले घर से सुबह 10 बजे निकलेगी उनके पश्चात ३ लड़के ३ लड़किया , बहु, दामाद, नातू ऐसा परिवार है वह शेंदुर्णी बीजेपी के जेष्ठ कार्यकर्ते राजेंद्र भारूडे इनकी माँ है !