डॉ. सागर गरुड़ और सिद्धार्थ लुनिया मित्र परिवार की ओर से लॉक डाउन मे गरिबो को किराणा सामान की मदत

769

Star18News, शेन्दुर्णी ता. जामनेर – 29 march, डॉ सागर गरुड़ और सिद्धार्थ लुनिया मित्र परिवार की और से लॉकडाउन मे गरीब लोगो को  १५ दिन की रोज मररा के खाने की जरूरती किराणा समान भेट दिया गया जिसका फायदा शेंदूर्णी नगरपंचायत की १७ प्रभागो मे रहणे वाले दो सो पचास गरीब,विकलांग, विधवा महिलाये इतके परिवार को हुवा आज शेंदूर्णी गाव के सभी प्रभागो मे जरूरत मंद गरीब लोगो को , पाचोरा विघ्नहर्ता मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ सागर गरुड और शेंदूर्णी के सिद्धार्थ लुनिया ने आज प्रभाग नंबर १ के अतुल नगर, साईनाथ नगर, शिवाजी नगर, सम्राट, इलाके ,प्रभाग के डॉ अंबेडकर नगर, नामदेव नगर,प्रभाग नंबर ८ में खटीक गली, कुरैशी वाडा और बाकी बचे सभी १७ प्रभागो मे रहने वाले जरूरत मंद गरिबो को १५ दिनों तक चलणें वाले पैकिंग किराने का सामान वितरित करने के अलावा,मास्क और हाथ धोने के लिये साबून दिया गया, किराणा माल मे चीनी और चाय, तेल, दाल, गेहूं का आटा, नमक, काली मिर्च, मसाले, धनिया पाउडर और जीरा, आदि समान दिया गया जीससे गरीब परिवार के चेहरेपे खुशी छा गयी जरुरी किराणा सामान आपूर्ति करने मे डॉ सागर गरुड और सिद्धार्थ लुनिया दोस्त परिवार का सहयोग मिला मास्क लिपटे दुरीया बरकरार रखते आवंटन किया गया गोर तलब है की पाचोरा में स्थित विघ्नहर्ता मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में २५ मार्च से १५ एप्रिल तक सुबह ९बजे से दोपहर २ बजे तक पाचोरा, भड़गांव, चालीसगांव, एरंडोल, सोयगांव, जामनेर और पारोला के ७ तहसिल के लोगो की नि: शुल्क जांच की जायेगी.. !