पाचोरा तालुका मे राशन दुकानो पर हो रही काला बाजारी बंद करो – कॉग्रेस की मांग..

1697

संवाददाता , पाचोरा 21 अप्रेल 2020- तहसीलदार साो.पाचोरा जि.जलगाव इनको पाचोरा तालुका और शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकानों पर हो रही काला बाजारी बंद करने के लिये निवेदन दीया गया, कोरोना (Kovid-19) की पृष्ठभूमि पर, केंद्र और राज्य सरकार ने गरीब लोगों को अनाज (गेहु, चॉवल,और दाल) उपलब्ध कराई है । लेकिन पाचोरा तालुका और शहर में राशन दुकानदार नागरिकों को पर्याप्त अनाज नहीं दे रहे हैं। वे उन्हें अलग-अलग कारणे बता कर वापस भेज रहे हैं। तहसीलदार ओर पुरवठा विभाग ने काला बाजारी करने वाले दुकानदारो की जांच करके उन पर कार्यवाही करना चाहिए ऐसी मांग की गई है । हालांकि, तहसीलदार साहब ने तत्काल इस पर ध्यान देना चाहिए और गरीब लोगों को सरकार द्वारा प्रदान किए गए अनाज (दाल, धान, गेहूं) ग़रीब जनता को मिले । यदि इस समस्या पर ध्यान नही दिया गया, तो पाचोरा तालुका और शहर कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता संबंधित अनाज की दुकानो पर जाकर नागरिकों को अपने हाथों से सरकारी अनाज वितरित करेगी। यदि इस संबंध में कानून और व्यवस्था का प्रश्न उठता है, तो प्रशासन जिम्मेदार होगा। निवेदन देते वक्त तहसील कार्यालय मे शहर अध्यक्ष अँड. अमजद ए. पठान, तालुका के अध्यक्ष साहेबराव गजमल पाटील, इरफान शेख ,इकबाल मनीयार आदी कार्यकर्ता मौजूद थे !