अपनी खुद की क्षमताओं से अवगत रहें, आप निश्चित रूप से सफल होंगे – संजय दादा गरुड़

574

गरुड़ विद्यालय की शानदार सफलता

संवाददाता, शेंदुरनी, ता जामनेर..
आचार्य गजाननराव रघुनाथराव गरुड़ माध्य. विद्यालय ने सफलता की परंपरा को बनाए रखा है और 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किए हैं। सेमी इंग्लिश में, रानी संजीव भावसार 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम आए। इसवक्त जिप के पूर्व सदस्य और गरुड संस्था के अध्यक्ष संजय दादा गरुड़ ने कहा, “अपनी क्षमताओं को पहचानें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।”

साथ ही, स्कूल के 11 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे राउंड में पायल गणेश 95.40, तीसरे शुभम अशोक वानखेडे 95 प्रतिशत, चौथे तनुजा तुकाराम तायडे 94.80, दीप नीलेश जैन 94.40, सुश्री वैष्णवी अनिल देसाई 94.20, महेश संजय चौधरी 93.80 प्रतिशत, जैन भक्त शैलेश 93.80, साईराज शांताराम गुजर 93.60, गरुड़ वैभव देवीदास 93.40, चैतन्य भास्कर गरुड़ 93.40 प्रतिशत अंक पहले दस में रहे।

गरुड संस्था के अध्यक्ष संजयदादा गरुड़ ने मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि सचिव सागरमल जैन, शांताराम गुजर, दक्षिण भाग विकास सोसा मुख्य अतिथि थे। अध्यक्ष सुनील गरुड़, हेडमास्टर डी.आर. शिम्पी सर, उप-प्रमुख आर.एस. चौधरी सर, पर्यवेक्षक ए.बी. थोक, और ए आर एस चौधरी सर, छात्र अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन पी.जे. पाटिल सर ने किया और आभार उप प्राचार्य आरएस चौधरी ने माना ।

छात्र वैष्णवी देसाई, रानी भावसार और माता-पिता संजय चौधरी, शांताराम गुजर, सागर मल जैन ने अपने विचार व्यक्त किए।