यावल मे एक तरफा अतिक्रम निकालने के खिलाफ मुख्ये अधिकारी को दिया गया निवेदन

498

 

शाहरुख खान यावल – यावल शहर मे कुछ दिन पहले अठवाडे बाज़ार मे अतीक्रम निकाला गया था जिस मे अतिक्रम निकालने मे प्रशासन को का कामीयाबी मिली मगर देनीक बाज़ार मे कुछ सालो से हाथ गाडी लगा रहे पाच सात हात गाडी वालो पर ऐक तरफा कारवाई की गई ओर उन्हे वहा से हटा दिया गया ओर वो अभी बेरोजगार हो गये है निवेदन मे कहा गया है की प्रशासन को अतिक्रम निकलना ही था तो सबका एक साथ निकलना चाही था।ओर जब तक प्रशासन हमे प्राय जगा उप्लब्ध नही कराती तब तक हमे तातपुरता परवानगी दी जाऐ हम काम ना होने के कारण बे रोजगार हो गये है

मुख्ये अधिकारी ने कहा हमारी तरफसे कोई कारवाई नही की गई है।इस पर हाथ गाडी वालो का कहेना है की जब आप की ओर से कारवाई नही हूई तो हमे हटाया कियू गया तो जवाब मे मुख्ये अधिकारी ने कहा की ये आप उन से पुछो जिसने आप के उपर कारवाई की तो हाथ गाडी वालो ने कहा की पुलिस प्रशासन ने हमे वहा से हटाया है तो आप पुलिस से पुछो ऐसा मुख्ये अधिकारी ने खुला जवाब दिया।निवेदन को शिविकार करते हुवे यावल नगरपालिका मुख्ये अधिकारी ओर निवेदन देते हुवे मानव अधिकार चे जलगावँ जिल्हा चे सचिव व हाथ गाडी वाले.