दिनेश चौधरी लोहारा – (प्रतिनिधि) पाचोरा तालुका लोहारा के डॉ. जे. जी. पंडित मा. विद्यालय मे लोकमान्य टिळक पुण्यतिथी ओर अण्णाभाऊ साठे जयंती मनाई गई । कार्यक्रम के अध्यक्ष स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक श्री पी.एम. सुर्वे थे । लोकमान्य तिलक और अन्नाभाऊ साठे फोटो की अध्यक्ष और स्कूल के प्रिंसिपल, निकम सर और पर्यवेक्षक उज्जला शेलके द्वारा पूजा की गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री। एस .बी . निकम सर ने लोकमान्य तिलक के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को अन्नभाऊ साठे की विभिन्न पुस्तकों के बारे में भी बताया। कक्षा VII से VII और VIII छात्रों की वकृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस दौरान, स्कूल के पर्यवेक्षक, शेलके मैडम ने अपनी संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन विजय शिरपुरे ने किया ओर आभार एस .के. पाटील सर ने माने इस अवसर पर छात्र और शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की।