अण्णाभाऊ का काम समाज के हर आदमी तक पहुचाया जायेगा -विधायक शिरिष चौधरी

332

 

प्रा.विजय गाढे अमलनेर – अमलनेर के साहित्यिक रत्न लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे की  99 वीं. जयंती मनाई गई और आने वाली जन्मशताब्दी का जश्न धूमधाम से मनाया जायेगा । विधायक शिरीषदादा चौधरी ने अमलनेर में धुले रोड पर अन्नभाऊ साठे स्मारक की छवि को विनम्र अभिवादन किया ।
उस समय उपस्थित समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि भारत में अन्नभाऊ साठे का कार्य श्रमसाध्य, शोषक और श्रमिकों को न्याय दिलाने वाला था। अन्नाभाऊ साठे जयंती की बधाई देते हुए कहा कि अण्णाभाऊ साठे डॉ.बाबा साहब आंबेडकर को गुरु मानते थे !उन का आनेवाला शताब्दी वर्ष है,उसे बडी धूमधाम से मनाया जायेगा !  उनके काम को समाज के हर आदमी तक पहुचाने का काम करेंगे।  इस मौके पर   बहुजन रयत परिषदे के जिल्हाध्य्क्ष प्रकाश बोरसे,तालुका अध्यक्ष संजय मरसाळे ,शहराध्यक्ष सुरेश कांबळे,प्रा.जयश्री साळुंके, जितु कढरे,बहुजन मुक्ती पार्टी के  तालुका अध्यक्ष संदीप सैदाने,अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के तालुका अध्यक्ष प्रा. विजय गाढे, सेवानिवृत्त पोलीस उपनिरीक्षक बैसाने, संजय थोरात,हरीचंद्र कढरे,बाळा चंदनशीव,नारायण गांगुर्डे,अनिल मरसाळे, उत्तम वानखेडे,सोमनाथ खैरनार, प्रेम बोरसे, विजय वैराळे, आशाबाई बोरसे, विमल ताई कढरे,सामाजिक कार्यकर्त्या गीतांजली पवार, पंडित गायकवाड  समाज बांधव बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  ओर अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के सुनील करंदीकर, सत्तार खान, गौतम बिऱ्हाडे, मिलिंद निकम और अन्य उपस्थित थे।