बाढ के पानी में डुबकर शेंदुर्णी के बालक की मौत काफी मशक्कत के बाद मिला शव

342

दिनेश चौधरी लोहारा शेंदुर्णी (ता.जामनेर) यहा कें गणेश मंडल भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम था इसलिए शेंदुर्णी के युवा केले के पान लेने के लिए दापोरा गए थे। सोमवार सुबह से इस क्षेत्र में भारी बारिश के कारण रोटवद कासमपुरा क्षेत्र में नदी नालों में पाणी भरा हुआ था Iशाम 8.30 बजे अचानक बारिश के कारण रोटवद कासमपुरा सड़क किनारे नाले मे बाढ आने की वजह से वापस आ रही रिक्शा पलटी होकर पाणी मे बह गई Iबाकी लोग तैरते हुए बाहर निकल आऐI लेकीन दिनेश गुजर लापता हो गया I स्थानीय ग्रामीण वहां पर जमा हो गए और उनकी मदद से बालक की तलाश प्रारंभ की गई।रातभर शोध मोहिम जारी थी | सुबह ८ बजे यहासें ४ कि.मी दूर सारवा नांद्रा के पास के भोजे नाले में बालक का शव मिला Iबालक का शव मिलने के बाद परिजनोमें कोहराम मच गया। वह सरस्वती स्कूल शेंदुर्णी, में पाचवी कक्षा का छात्र था। उसका जामनेर के अस्पताल में शवविच्छेदन किया गया !
छात्र के घर की स्थिति बहुत नाजूक है। माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं। छात्र के माता पिता को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए। ऐसी मॉग हो रही है |
यहां पहिले भी ऐसी घटना हुई है
अगर इसका हल नहीं निकाला गया तो कई पीड़ितों के मरने की संभावना है। हालांकि, क्षेत्र के निवासियों ने तत्काल उपाय किए जाने की उम्मीद जताई है।