कळमसरा गाव के श्रीराम नगर मे सुविधा नही – समाजसेवक आत्माराम सातदिवे

1372

कलमसरा ता.पाचोरा – कळमसरा ग्राम पंचायत का अजीब कारोबार सामने आया है ,श्रीराम नगर इलाके मे गंदगी का साम्राज्य होने के कारण वहां के लोगो का स्वास्थ खतरे आ गया है इसलिये जल्दी कुच्छ किया जाना चाहिये ऐसा कहा जा रहा है ,पुरे श्रीराम नगर मे रास्ते नही है ,किचड हो गया है गली मे पैदल चलना मुश्कील हो गया है , घरो के पास गटर का पाणी तुबा हुआ है उसकी वजह से डांस मच्छर बढ गये मच्छर काटते है लोग बिमार पड रहे है , यहां इन्सान ओर जानवर के अंदर कोई फर्क नही रहा काफी परेशनी के साथ जिंदगी गुजारनी पड रही है ओर बद्बू आती है ,

कलमसरा ग्राम पंचायत ने श्रीराम नगर के जरुरत मंद लोगो को इदिरा आवास योजना के तहत घरकुल नही दिये ,शौचालय नही बनाया जो है वह बंद है , रास्ते नही,  गटर नही ,नागरी सुविधा नही मिल पा रही है यहां कि समस्या कि तरफ कोई ध्यान नही दे रहा ऐसी शिकायते लोग कर रहे है ..इलेक्शन के वक्त नेता लोग आते है वादे करते है वोट मागते है ओर चले जाते बाद मे कोई आकर नही देखता यहां के लोगो का सिर्फ मतदान के लिये इस्तेमाल किया जाता है , कलमसरा गाव जलसंपदा एव आरोग्य मंत्री ना.गिरीश महाजन के मतदार संघ मे आता है इसलिये ना. गिरीश भाऊ ने यहां के लोगो कि समस्या का हल निकाल ते हुये सभी नागरी सुविधा के काम करना चाहिये ऐसी मांगे श्रीराम नगर के लोगो ने कि है ! इस बारे मे जनता कि आवाज उठाई है समाज सेवक आत्माराम सातदिवे ने प्रशासन ने दखल नही ली तो आत्माराम सातदिवे पाचोरा मे उपोषण करने वाले है !