नई दिल्ली – आज रात 12 बजे के बाद फास्टैग व्यवस्था लागू होने जा रही है. इसके बाद 15 और 16 दिसंबर से यह नया नियम पूरी तरह प्रभाव में आ जाएगा, जिसके अंतर्गत् हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को फास्टैग लगवाना अनिवार्य हो गया है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आपसे दोगुना टोल वसूला जा सकता है. अब हाईवे पर एक हाईब्रिड लेन होगी, जहां बिना फास्टैग के वाहनों से टोल लिया जाएगा. इसलिए अब इस नियम के प्रभाव में आने के बाद से वाहनों पर फास्टैग लगाना जरूरी हो गया है. इसलिए कइयों के सामने यह बड़ी समस्या है कि इसे कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है. तो जानिए इसे कैसे प्राप्त या खरीदा जा सकता है…बता दें कि आप तीन प्रमुख बैंकों के जरिए घर बैठे आसानी से फास्टैग प्राप्त कर सकते हैं.
क्या है FastTag? FASTag वाहनों के लिए एक प्रीपेड टैग सुविधा है, जो आपको टोल नाकों पर रुके बिना वाहन चलाने की अनुमति देती है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का उपयोग होता है। आपके फास्टैग के सक्रिय होने के बाद, आप इसे अपने वाहन के कांच पर लगा सकते हैं। उसके बाद, टोल नाके पर पहुंचने पर ऑटोमैटिक ही नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेमेंट वॉलेट से लिंक किए गए आपके बैंक अकाउंट से टोल का पैसा कट जाएगा.
आइए जानते हैं इनके बारे में… बता दें कि एक्सिस बैंक द्वारा पिछले कुछ महीनों पहले अपने ग्राहकों को फ्री में FASTag दिए गए थे. यही नहीं सरकार द्वारा अभी 2.5 फीसदी के कैशबैक ऑफर पर FASTag) उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक ने भी 15 दिसंबर तक फ्री में फास्टैग लेने की घोषणा की है. HDFC बैंक ने 31 दिसंबर तक फास्टैग फ्री कर दिया है. इसके लिए HDFC बैंक ग्राहकों से 100 रुपये की प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगी. लेकिन SBI से से फास्टैग लेने के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे. साथ ही अपनी गाड़ी के हिसाब से अलग चार्ज भी देना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको SBI के किसी शाखा में जाकर प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) पर जाना होगा. यहां पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा. इस फॉर्म को भरकर KYC डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भी देनी होगी. KYC डॉक्यूमेंट्स के तौर पर आप गाड़ी की RC, एक ID प्रुप, एड्रेस प्रुप और फोटो देनी होगी.
ICICI Fastag पोर्टल ICICI बैंक की वेबसाइट पर जाकर आप फास्टैग सेक्शन पर क्लिक करना होगा. दूसरे स्टेप में आप ‘Apply Now’ पर क्लिक करें. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें. पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको कूरियर के जरिए टैग भेज दिया जाएगा.
iMobile से भी मिल सकेगा टैग सबसे पहले iMobile ऐप पर लॉग इन करन होगा. इस ऐप में ‘Shop’ के विकल्प को स्लाइड कर ‘Fastag’ आइकन पर टैप करें. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें. इसके बाद टैग आपको कूरियर कर दिया जाएगा. ध्यान दें कि फ़िलहाल यह सुविधा एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध होगी. बहुत जल्द यह सुविधा iOS पर भी उपलब्ध होगी.
ICICI बैंक ब्रांच आप अपने समीप के ICICI बैंक ब्रांच से भी इसे प्राप्त कर सकते हैं.
बैंक में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे भरने के बाद आप जरूरी कागजात दिखाकर फास्टैग प्राप्त कर सकते हैं.
70 लाख वाहनों के हर दिन बचेंगे 3.50 लाख घंटे
बता दें कि अब देश के 520 टोल प्लाजा, जो कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत आते हैं, उन सभी पर 15 दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य होने जा रहा है. इसके इस्तेमाल से टोल नाकों से गुजरने वाले लगभग 70 लाख वाहनों की हर दिन 3.50 लाख घंटे की बचत होगी. आप को यह मालूम हो कि पूरे देश में NHAI के 537 टोल नाके हैं, जिनमें से 520 कार्यरत हैं. टोल प्लाजा पर फास्टैग शुरू होने से हर साल करीब 75,000 करोड़ रुपये का ईंधन बचेगा और प्रदूषण के स्तर में कमी भी आएगी.