किराना दुकान में चोरी के आरोप में 2 अपराधी गिरफ्तार, हजारों की किराना सामग्री जब्त

1044

संवाददाता धुलिया, 5 मई  – धुलिया क्राइम ब्रांच पुलिस ने तहसील क्षेत्र के फागना में हुई किराना दुकान की  चोरी का मात्र कुछ घंटे में चोरी का खुलासा किया है.पुलिस ने हजारों रुपये की किराना सामग्री समेत दो  शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर तहसील पुलिस के हवाले किया है.स्थानीय क्राइम ब्रांच पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सोमवार आधी रात के बीच सोमवार तड़के फागना ग्राम स्थित संकेश्वर किराना दुकान के सेंध काटकर अज्ञात बदमाशों ने हजारों रुपये की किराना सामग्री चुरा कर फरार हो गए थे. शिकायत दर्ज कराने के बाद मामले की जांच पड़ताल एलसीबी तथा तालुका पुलिस कर रही. क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजीराव बुद्धवंत को ख़ुफ़िया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि फागना ग्राम निवासी आबा राजू पवार (भील), -३२ वर्षीय, तथा सुनिल लक्ष्मण पाटील, २५ वर्षीय दोनों बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर किराना खाद्य सामग्री एक आवास में छुपा कर रखी है.इस दबीश पर पुलिस उप निरीक्षक हनुमान उगले के नेतृत्व में थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजीराव बुधवंत के निर्देशन में एक टीम का गठन कर फागना में छापेमारी करने रवाना किया गया.पुलिस ने मकान में दबीश दे कर 25 हजार 292 रुपये की किराना खाद्य सामग्री जब्त किया है.चोरी के मामले में भील और पाटिल को गिरफ्तार कर तहसील पुलिस के सुपुर्द हेड कांस्टेबल  रफीक पठान,पुलिस नायक प्रभाकर बैसाणे, श्रीकांत पाटील, गौतम सपकाळे, राहुल सानप विलास पाटील ने सौपा हैं..!