शेंदुर्णी शहर की पाच दिन तक दुकाने बंद : मुस्लीम समाज का निवेदन ..!

2148

 संवाददाता शेन्दुर्णी ता. जामनेर 20 मई – कोरोना का फैलाव रोखने के लिये दि. 21/5/2020 से दि. 25 /5/2020 रमजान ईद तक पाच दिन शेन्दुर्णी शहर की दुकाने सौ प्रतिशत बंद रखने के लिये निवेदन नगर पंचायत के मुख्याधिकारी साजिद पिंजारी  इनको मुस्लिम पंच कमेटी ने दिया है ओर निवेदन की कॉफी तहसीलदार जामनेर, पुलिस स्टेशन पहुर, अध्यक्ष व्यापारी असो. इनको दि गई है. निवेदन मे लिखा है की मुस्लीम समाज की मिटिंग हुई उसमे तय हुआ की  रमजान ईद की मुस्लीम समाज खरीद दारी नही करेगा.. इसलिए रमजान ईद तक शेन्दुर्णी शहर की कपड़ा, जूते, चप्पल, चुडिया, जनरल स्टोअर्स आदी दुकाने खोलने की इजाजत न दि जाये , क्यू की ऐसा करने से मार्केट मे भीड़ होगी ओर उसके कारण कोरोना बढ़ सकता है.. कोरोना की चैन तोड़ने के लिये महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई तक लॉक डाउन किया है उसी मे जनहित के लिये शेन्दुर्णी का मार्केट 100% कड़क बंद रखने की विनंती की है , ओर शेन्दुर्णी शहर की तमाम जनता से सहयोग की अपील की गई है, सामाजिक दुरी , मास लगाने के बारे मे मुस्लीम समाज मेहनत कर रहा है  ,निवेदन के उपर मुस्लिम समाज की ओर से समाज सेवक जावा शेठ,
खलील मेंबर, शेख महेबूब, वाहिद अली, जियाउद्दीन शेख , नगर सेवक पती फारुख खाटिक , शेख जाकीर ,इमामोद्दिन इसमोद्दीन ,शेख खालील ,मन्सूर पिंजारी ,नजमोद्दिन काझी ,फरीदखान पठाण ,याकुबखान ,आलीम तडवी इन्होने दस्तखत किये है ,मुस्लीम समाज के इस फैसले की शहर के सभी लोगो ने सराहना की है ..!