जलगांव के सरकारी अस्पताल में 8 दिन तक कोरोना मरीज की लाश बाथरूम में ही पड़ी रही

1234

संवाददाता जलगांव – जलगांव के सरकारी अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल से 80 साल की कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला 2 जून से लापता थीं जिनका शव 8 दिन बाद उसी अस्पताल के बाथरूम में मिला. 8 दिन तक कोरोना मरीज की लाश अस्पताल के बाथरुम में ही पड़ी रही और अस्पताल के स्टाफ को पता भी नहीं चला. 80 साल की बुजुर्ग महिला के बहु की मौत कोरोना से हुई थी और बुजुर्ग महिला की तबियत ख़राब होने लगी थी. बुजुर्ग महिला को भुसावल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 1 जून को उनको जलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 2 जून को वह लापता हो गईं. लापता होने की पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. जलगांव के डीएम अविनाश डांगे ने बताया, आज सुबह 9.30 हमें जानकारी मिली की 80 साल की बुजुर्ग महिला का शव सिविल अस्पताल के बाथरूम से मिला है. यह काफी गंभीर मामला है, बड़ी लापरवाही है. अस्पताल का बाथरूम दिन में 2-3 बार साफ होता है, तो किसी ने बाथरुम में शव कैसे नहीं देखा ? हम इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करेगें.