68 करोड़ रुपये की मालकिन बॉलिवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर

147

बम्बई – बॉलिवुड से राजनीति में एंट्री कर चुकीं उर्मिला मातोंडकर ने अपनी संपत्ति तकरीबन 68 करोड़ रुपये बताई है। इसके साथ उनके खिलाफ अभी कोई क्रिमिनल केस नहीं है।

बॉलिवुड अभिनेत्री और लोक सभा चुनाव मे  उत्तरी है मुंबई से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मांतोडकर ने अपनी संपत्ति लगभग 68.28 करोड़ रुपये घोषित की है। उर्मिला के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं है।
चुनाव आयोग में दाखिल उनके हलफनामे के अनुसार, 2013-14 में मातोंडकर की आय 1.27 करोड़ रुपये थी, जो 2017-18 में दोगुने से भी ज्यादा 2.85 करोड़ रुपये हो गई। उनकी चल संपत्ति 40,93,46,474 रुपये और अचल संपत्ति 27,34,81,000 रुपये है।