किसान बीमा एवं सर्वहित बीमा योजना का लाभ नही उठा पा रही थी पीड़िता

1042

star18news बाराबंकी – किसान बीमा एवं सर्वहित बीमा योजना की फाइल छः माह से लेखपाल दबाए बैठा था और रिपोर्ट नहीं लगा रहा था जिस कारण महिला को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था पीड़ित महिला ने गुरुवार को डीएम के दरबार पहुंचकर मामले की शिकायत की है डीएम ने तत्काल एसडीएम को फोन पर ही जांच के आदेश दिए हैं। मामला हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के पूरे खुशलीपुर का है यहां की निवासी श्यामा देवी पत्नी स्व.रामसजीवन का बेटा सुनील कुमार अहमदाबाद गुजरात में मजदूरी करता था करीब नौ माह पूर्व गुजरात में ही सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी करीब छः माह पूर्व तहसील हैदरगढ़ में किसान बीमा एवं सर्वहित बीमा योजना के लिए आवेदन किया था लेकिन लेखपाल अजय नारायण रिपोर्ट लगाने के बाजय फाइल को दबाए बैठा था जिस कारण महिला को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था गुरुवार को पीड़ित महिला ने डीएम डॉ. आर्दश सिंह के पास पहुंच कर मामले की शिकायत की डीएम ने तत्काल एसडीएम हैदरगढ़ को फोन पर ही कार्यवाही का आदेश दिया पूरे तहसील में हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया। डीएम डा.आर्दश सिंह ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कराई गई है यदि कोई कर्मचारी -अधिकारी दोषी मिलता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।