पहूर ता.जामनेर – आज दिनांक 23.09.19 को प्रातः 6 बजे के करीब पहूर पोलीस थाने के कर्तव्यदक्ष सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश सिंह परदेशी अपने स्टाफ के साथ पहूर पोलीस स्टेशन हद मे नाचणखेडा शिवार वाघुर नदी के कट पर दो जगाह हाथभट्टी के दारूअड्डे चल रहे थे वहां जाकर रेड की पर आरोपी नं. 1 ) कैलास भोई रा.नाचनखेडा 2) ईश्वर भोई रा. नाचनखेडा दोनो आरोपी पोलीस को देखकर भागने मे कामियाब हो गये , घटना स्थल पर आरोपीयो ने रखा हुआ 1200 लिटर रसायन किंमत 18000 /- रुपये का मुद्देमाल पोलीस ने जलाकर नष्ट कर दिया है पोलीस को मिली गुप्त खबर के अनुसार कार्यवाही को अंजाम दिया गया ! अपराध का मामला दर्ज किया गया है , आरोपियों की तलाश की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ऐसी जानकारी पोलीस ने दी है ! पोलीस की इस कार्यवाही की जनता ने प्रशंसा की है !