शेंदुर्णी ता.जामनेर – कमल किसन नगर मे रहने वाले श्रीमती विमलबाई अवधुत कासार उमर 86 इनका आज गुरुवार के दिन सबेरे 7:30 बजे दुखद निधन हो गया है उनके बाद दो बेटे दो बेटियों, बहु , चाची और पोते , का परिवार है , वह राष्ट्रमाता जिजाऊ पतसंस्था के मँनेजर प्रमोद कासार व श्रीकृष्ण न्युज पेपर एजन्सी के संचालक सुनील कासार इनकी मां है , उनकी अंतयात्रा आज दि.2/1/20 को दोपहर 4 बजे कमल किसन नगर उनके घर से निकलेगी , कासार परिवार के दुख मे star18news परिवार शामिल है ,भगवान उनकी आत्मा को शांती दे !