भारत में 24 घंटे में 5,609 नए मामले, 132 लोगों की मौत, कुल मरीजों की संख्या 112359

1088
नई दिल्ली 21 मई – भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म हो गया है।  साथ ही चौथा चरण भी शुरू हो गया है। बावूजद इसके संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 112359 पहुंच गया है। इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक 3435 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना वायरस से करीब 4 लाख के करीब लोगों की मौतें हो चुकी हैं और संक्रमण के मामले करीब 47 लाख पार कर चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में 5,609 मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 112359 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 63624 एक्टिव केस हैं।