तिहाड़ जेल में पती पत्नी की vip मुलाकात

341
नई दिल्ली ..
तिहाड़ में पिछले साल कैदियों की चिकन-मटन पार्टी का मामला आया था। एक बार फिर एक नए गड़बड़झाले का पता लगा है। बताया गया है कि तिहाड़ के एक जेलर ने एक अरबपती कैदी की उनकी पत्नी से अपने ऑफिस में वीआईपी मुलाकात कराई। जबकि किसी भी कैदी से अगर उनके किसी परिजन को मिलना होता है तो इसके लिए मिलाई की पर्ची बनवाकर जंगले पर मुलाकात कराई जाती है। लेकिन इस अमीर और रसूखदार कैदी को उनकी पत्नी से एसी ऑफिस में मिलवाया गया।
कानून ताक पर रखकर कराई गई इस वीआईपी मुलाकात के मामले में जब तिहाड़ जेल के अडिश्नल आईजी राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी जानकारी से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने खबर को झूठा या गलत नहीं बताया। उन्होंने इस मामले में अपने स्तर पर किसी भी तरह की कोई जानकारी होने से मना किया। इसके बाद उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस मामले में तिहाड़ जेल के सूत्रों का कहना है कि यह खबर तिहाड़ जेल हेडक्वॉर्टर में आग की तरह फैली हुई है। सभी को इस कहानी के बारे में जानकारी है। लेकिन अब कोई क्यों नहीं मीडिया से इस बारे में खुलकर बात कर रहा। यह हम नहीं बता सकते।
यह वीआईपी मुलाकात सोमवार सुबह कराई गई। बताया जाता है कि फरारी और रॉल्स रायस जैसी कारें रखने वाले इस करोड़पति कैदी से मिलने के लिए उनकी पत्नी बिना किसी आईडी के जेल के सीपीआरओ गेट नंबर-3 पर आईं। 
पहचान पत्र नहीं होने की वजह से उनकी मुलाकात की पर्ची बनाने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने अपने रुतबे का इस्तेमाल करते हुए जेलर को फोन किया। जेलर ने उन्हें अपनी जेल में बुलाकर उनके कैदी पति से अपने ऑफिस में मुलाकात कराई। नियमानुसार किसी भी कैदी की मुलाकात जेल के जंगले में कराई जाती है। या फिर जिस तरह का आदेश उस कैदी की संबंधित कोर्ट दे। बताया जाता है कि इस मामले में इस तरह का कोई आदेश कहीं से भी नहीं था। अब जेल प्रशासन इसकी जांच करा रहा है। मुमकिन है कि आरोपी जेलर को वहां से हटाकर तिहाड़ जेल हेडक्वॉर्टर से अटैच करा दिया जाए।