बीजेपी की जीत वाला इमरान खान का बयान ‘रिवर्स स्विंग’ से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश -PM मोदी

1170
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान ‘बीजेपी की जीत’ वाले दावे पर पलटवार किया है। दरअसल, पाक पीएम ने कहा था कि यदि लोकसभा चुनावों में बीजेपी जीतती है तो भारत-पाक शांति वार्ता की बेहतर संभावनाएं होंगी। ‘नवभारत टाइम्स ऑनलाइन’ को दिए स्पेशल इंटरव्यू में मोदी ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर इमरान का बयान अपने ‘रिवर्स स्विंग’ से भारत के चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश है।
पीएम ने साफ कहा, ‘हमें नहीं भूलना चाहिए कि इमरान खान एक क्रिकेटर थे और उनका हालिया बयान रिवर्स स्विंग से भारतीय चुनावों को प्रभावित करने की एक कोशिश थी। हालांकि, भारतीय जानते हैं कि किसी स्विंग हो रही गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट कैसे लगाया जाता है।’ उन्होंने आगे कहा कि हमें यह भी याद रखना चाहिए कि पाकीस्थान के चुनावों के दौरान उन्होंने मोदी के नाम का इस्तेमाल कैसे किया था। उनका नारा था – मोदी का जो यार है, वो गद्दार है… वो गद्दार है।