महाराष्ट्र के पुणे, कोल्हापुर और सातारा सहित अन्य जिलों में बाढ़ ने मचाई जमकर तबाही

327

मुंबई ..
महाराष्ट्र के पुणे, कोल्हापुर और सातारा अन्य जिलों में भारी बारीश और बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है। कुदरती आपदा में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग बेघर है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में सोमवार को भी भारी बारिश हो सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार, सोमवार को इन जिलों में भारी बारिश और मंगलवार को कुछ कम बारिश होने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार को कम बारिश होने से राहत कार्यों में मदद मिल सकती है। तटवर्ती रत्नरागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए भी ऐसे ही पूर्वानुमान हैं। इन जिलों में भी पिछले सात दिन से लगातार बारिश हो रही है। राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।

बता दें कि राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित कोल्हापुर और सांगली जिलों से अभी तक करीब 3.78 लाख लोगों को बचाया गया है। इन जिलों में शनिवार को पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गया। अधिकारियों ने बतायि कि अभी तक कुल 4,24,333 लोगों को बचाया गया है। इनमें से अकेले कोल्हापुर से 2.33 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। 69 तहसीलों में कुल 761 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने इन 10 जिलों में 29 टीमें, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने तीन, तटरक्षक बल ने 16, नौसेना ने 41 और सेना ने 21 टीमें तैनात की है। कोल्हापुर में जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में बाढ़ के कहर को कम करने के लिए कर्नाटक में अलमट्टी बांध से करीब 5.3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कोल्हापुर में पिछले 24 घंटे में लगभग सभी बांधों के जलग्रहण क्षेत्रों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई।