शेंदुर्णी ता.जामनेर – शेंदुर्णी के बारी समाज अध्यक्ष नामदेव शहादू खलसे ( बारी ) उमर 95 वर्ष इनका दि.6/9/19 शुक्रवार के दिन शाम 7:30 बजे दुखद निधन हो गया है ,उनकी अंतिम यात्रा दि.7/9/19 शनिवार के दिन शाम 4 बजे उनके घर से निकलेगी , उनके पिछे 2 लडके , 3 बेटीया , बहु , दामाद , ओर पोते पोतिया परिवार है . वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओर पंडित दिनद्याल पतसंस्था के अध्यक्ष अमृत बापू खलसे के पिता है , ओर शेंदुर्णी नगर पंचायत के नगराध्यक्षा विजया ताई खलसे के ससुर थे !