पाचोरा – जीतू महाजन इनका पैर फिसलकर वो कल शाम करीब 7 बजे नदी में बह गये थे जीतू महाजन एक मामूली घर का युवक है और मुंबई का रहने वाला है पाचोरा मे मजदूरी करने के लिए शिव कॉलोनी में रहते थे। जीतू महाजन हिवर नदी के तट पर गिर गया था तब से दोस्तों की तलाश चल रही थी ।आज हुसेन भाई मच्छीवाले इनोने 4/5 घंटे पाणी मे जीतू महाजन को धुंडकर कडी मेहनत के बाद उसकी लाश निकाली जीतू महाजन के निधन की खबर से पाचोरा के शिव कॉलोनी मे दुख भरा माहोल बना है !