रुझानों में बीजेपी चल रही है सबसे आगे, कांग्रेस पीछे , मतगणना शुरू है ..

93

star18news

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आएंगे. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है.बीजेपी-शिवसेना की एक बार फिर सरकार बनने के संकेत ..

चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट

8.30 AM: महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपने दम पर 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. 102 सीटों के रुझान में बीजेपी 52 पर आगे है..

8.15 AM: शुरुआती मतगणना में बीजेपी बढ़त लिए हुए है..

8.02 AM: मुंबई के कोलाबा में मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलट की हो रही है गिनती..

एक्जिट पोल में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को 166 से 194 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं विपक्षी कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन 72 से 90 सीटों पर पर सिमटता नजर आ रहा है. बीजेपी को 109 से 124 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं शिवसेना 57 से 70 सीट तक पहुंचती नजर आ रही है. कांग्रेस को 32 से 40 और एनसीपी 40 से 50 सीट मिलने का अनुमान है. आज पूरे सस्पेंस से पर्दा उठ जाएगा और साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार की वापसी होगी या फिर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन चमत्कार कर पाएगी..

एग्जिट पोल में बीजेपी की बल्ले-बल्ले

एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन जीतते हुए नजर आ रहा है. बुधवार शाम से ही बीजेपी के दफ्तर में उत्सव का माहौल है. पार्टी को अपनी जीत पर इतना भरोसा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीती शाम से ही लड्डू बनवाने शुरु कर दिए हैं, जिससे रुझान आते ही जश्न में कोई भी फीकापन न रहे. बुधवार को ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता के साथ उत्तराखंड के केदारनाथधाम पहुंचे हैं. कुछ ऐसा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के पहले कर चुके हैं. एक ओर जहां बीजेपी जीत की तैयारियां कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ी हुई है. कांग्रेस ईवीएम में गड़बड़ी का दावा कर चुकी है. कई इलाकों में विपक्ष की पार्टी के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर डटे हुए हैं. कैंपेन के दौरान विपक्ष ने ईवीएम को मुद्दा नहीं बनाया पर अब अचानक कांग्रेस ने मोबाइल फोन और वाईफाई के जरिए ईवीएम से छेड़छाड़ किए जाने की आशंका जताई है. इस बाबत पत्र लिखकर चुनाव आयोग से स्ट्रांग रूम के बाहर इंटरनेट को जाम करने वाले जैमर्स लगाने की मांग की है, वहीं बीजेपी इसे कांग्रेस की निराशा बता रही है.