जलगाव मुस्लिम मंच कोर कमिटी की एस पी डॉ. पंजाबराव उगले साहब से मुलाकात

57

जावेद शेख पाचोरा – जलगाव मुस्लिम मंच की और से कोर कमिटीने एस पी डॉ. पंजाबराव उगले साहब से मुलाकात की और बीस तारीख की महा रेली की परमिशन का लेटर दिया.
एस पी साहबने पुरे कोर कमिटी को बहुत अच्छी तरह समझाया और यही कहा की आपको पुरा हक है ,अपने मज़हब के खिलाप हुए कानून का प्रोटेस्ट करनेका, और लोकशाहीने आपको प्रोटेस्ट करने के लिए रेली का हक भी दिया है। लेकीन मै चाहता हूँ कि आप किसी तरहा की रेली ना निकालते है पुरे जोर शोर से अपना प्रोटेस्ट करे, सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए पूरी कोशिश करे ,हम आपको सहयोग देगे, जो आपका असल मक्सद है उसके लिए आप कलेक्टर ऑफिस के सामने *20 डिसेंबर, जुमा को दोपहर 2.30 बजेसे शाम 5 .30 बजे तक धरणे आंदोलन कर सकते है..
कलेक्टर आफिस के सामनेका पुरा रास्ता *रिमांड होम से आकाषवाणी तक आपको ब्लॉक करके हम देंगे* आपकी जो भी मांगे है व आप माननीय जिल्हाधिकारी के माध्यम से गव्हर्मेंट को दे सकते है .आप वहा पे स्पीच दे सकते. इस पर मंच की कोर कमेटिने मशवरा किया और ये फैसला किया गया कि *इन्शाल्ला जुम्मा 20 डिसेंबर को दोपहर ढाई बजे से शाम साडे पाच बजे तक जळगाव शहर के हर एक मोहल्ले से और आसपास के भी हजारों नवजवान बुजुर्ग मर्द हजरात वहा पे आये और सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट का प्रोटेस्ट करे।
*कमिटीने ये भी फैसला किया उसके बाद एक साखळी उपोषण कीया जायेगा जो पीर याने 23 दिसंबर से रोज सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक चलेगा। हर रोज 100 लोग उपोषण मे बैठेंगे और इस तरह जब तक ए सिटीज़नअमेंडमेंट अॅक्ट (CAA) कॅन्सल नही होता.
इन्शाल्ला हम जळगाव जिल्हे के लोक साखळी उपोषण चलाते रहेंगे इस्मे आप सभी का सहयोग हमे चाहिये
*तो फिर 20 डिसेंबर की दोपहर 2.30 बजे ज्यादा से ज्यादा जळगाव कलेक्टर ऑफिस पहुचे।