डॉ निलम कुमार अग्रवाल शेंदुर्णी तालुका जामनेर : 22 फरवरी –
जंगीपुरा के रहनेवाले तथा वहा के उपसरपंच रह चुके एडवोकेट किशोर राजपूत यह जामनेर तालुका एडवोकेट संघ के चेअरमन पद पर बिनविरोध चुने गये है. इस मौके पर जामनेर कोर्ट मे उनका सन्मान और सत्कार वकील संघ के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ वकील लोग और उनके सहकारी ओने किया , एडवोकेट किशोर राजपूत ने पहिले भी यह पद अच्छी तरह से निभाया है.उनके अच्छे काम को देखते हुये उनको यह पद दुबारा मिला है, ऐसा कहा जा रहा है
खानदेश का नंबर वन हिंदी न्यूज चैनल स्टार एटीन न्यूज मे वह संपादकीय मंडल पर लीगल ॲडव्हायझर के तोर पर अपनी भूमिका निभा रहे है.स्टार एटीन न्यूज की तरफ से उनका सत्कार और सन्मान एडिटर शेख हमीद, अविनाश निकम, डॉक्टर नीलम कुमार अग्रवाल, वाहिद अली ने किया.