पहूर से तेल चोरी मामला : दो आरोपी गिरफ्तार , पहूर पोलीस की कार्यवाही

31

 star18news 22 फरवरी संवाददाता पहूर ता.जामनेर –  मे दाखिल गुन्हा रजि .न. 21 /2020 भा द वी कलम 379 मे के आरोपियो ने पहूर गाव के पहूर औरंगाबाद रोड पर के दुकान के पास रखे हुये चार लोखंडी टाक्या जिसमे 720 किलो सोयाबीन तेल भरा हुआ था , तेल की किमत लगभग 64000 का माल चोरी हुआ था ,इसलिये गुन्हा दाखिल किया गया था , इस मामले मे पोलीस ने जाचं की तब सीसी टी व्ही फुटेज मे आरोपी यो का तपास लगा , तब धुले एल सी बी पोलीस की मदत लेकर गजानन कॉलनी से दो आरोपी 1) निसार शहा अरमान शाह उमर 25 , 2 ) अमित हुसेन अशिफ हुसेन उमर 26 , इनको गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी हुआ 600 किलो तेल ओर तीन टाक्या किमत 52000 रु ,का माल रिकव्हरी किया ,

इस मामले मे ओर दो आरोपियो की तलाश जारी है , इस गुन्हे का तपास जलगाव के पोलीस अधीक्षक पंजाबराव उगले , अप्पर पोलीस अधीक्षक गोरे साहब ,डी .वाय .एस .पी . ईश्वर कातकडे पाचोरा इनके मार्गदर्शन तले पहूर पोलीस स्टेशन के कर्तव्य दक्ष सपोनि . राकेश सिह परदेशी , PSI . किरण बर्गे , सहायक फौजदार अहिरे , पोलीस शिपाई गजानन ठाकरे इन्होने किया है , हर्षद अशोक तालेरा उमर 27 रा.फत्तेपूर इन्होने फिर्याद दी है , दि .17 /2 /2020 को सबेरे चार बजे चोरी हुई थी , यैसी जानकारी पोलीस ने दी है !